blogswheel

Asset 2

तेज़ी से फ़ैल रहे हैं नमी के कारण होने वाले इंफेक्शन

तेज़ी से फ़ैल रहे हैं नमी के कारण होने वाले इंफेक्शन

बीते दिनों हुई बारिश से देशभर में जलभराव हो रखा था, जगह – जगह यातायात की सुविधाएँ ठप्प हो रखी थीं लेकिन अब धीरे – धीरे इस पानी का स्तर कम हो रहा है। जलभराव की समस्या तो कम हो रही है किन्तु इस जलभराव की वजह से आई नमी के कारण skin से related इंफेक्शन बहुत तेज़ी से फैल रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है – fungal infection। government hospitals की skin OPD में fungal infection के patients की संख्या दिन – ब – दिन बढ़ती ही जा रही है।

कारण

अगर doctors की सलाह मानी जाए तो इस मौसम में bacteria बहुत तेज़ी से पनपते हैं। नमी तथा पानी में bacteria के बढ़ने की आशंका सर्वाधिक होती है। अगर आप बारिश में भीगने के बाद अपने गीले कपड़े नहीं बदलते तो आप fungal infection से ग्रस्त हो सकते हैं।

साबुन, तौलिया, कपड़े share करने से fungus के एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में transfer होने का कारण बन सकता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति एक कपड़े को बिना धोए बार – बार पहने तो भी fungal infection फैल सकता है।

लक्षण

Skin पर लाल रंग के rashes होना।

  • Skin पर पपड़ी का जमना अथवा खाल उतरना।
  • पूरी body पर Itching होना।

सावधानियाँ

  • बारिश में भीगे जूते पहनने से बचें।
  • यदि आप बारिश में भीग जाते हैं तो आपको तुरंत कपड़े बदल लेने चाहिए।
  • अधिक पसीना आने पर पसीने से भीगे कपड़े बदलकर दूसरे सूखे कपड़े पहन लें।
  • नहाने के बाद शरीर को पोंछ कर कपड़े पहनें।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top