blogswheel

Asset 2

चेहरे की चिपचिपाहट से छुटकारा पाएँ, मानसून में यह घरेलू नुसख़े अपनाएँ

चेहरे की चिपचिपाहट से छुटकारा पाएँ

मानसून यानी बारिश के मौसम में चाय की चुस्की के साथ गरमागरम पकौड़े। इस मौसम में इनके अलावा भी अगर कुछ है तो वह है उमस भरी गर्मी और चिपचिपाहट। हालाँकि हम इसे बिलकुल पसन्द नहीं करते लेकिन हमारे पसन्द न करने से यह समस्या हल तो नहीं हो जाएगी।

बारिश के दिनों में अक्सर हमारी skin चिपचिपी हो जाती है। Skin Care के नाम पर आपको market में ढेरों brands के product मिल जाएँगे किन्तु इन products में डाले गए chemical से आपकी skin को बहुत नुकसान पहुँच सकता है।

कारण

चेहरे की इस चिपचिपाहट के बढ़ने का कारण है pores में sebum का ज़्यादा पैदा होना, जो skin को oily बना देता है। जहाँ तक हो सके skin की care करने के लिए natural चीज़ों का प्रयोग करना चाहिए।

जिसके लिए आपको घरेलू नुसख़ों को अपनाना चाहिए। ऐसी बहुत – सी चीज़ें हैं, जिनके द्वारा बिना किसी नुकसान के इस चिपचिपाहट से पीछा छुड़ाया जा सकता है।

बेसन

बेसन में मौजूद Property skin के ऊपर जमी tanning को कम करने में सहायता करती है। हम आपको बता देना चाहते हैं की skin को moisturize करने के लिए भी बेसन काफ़ी लाभकारी सिद्ध होता है। बेसन किसी भी तरह के skin infection को होने से रोकने के लिए काफ़ी सहायक सिद्ध होता है।

दही

Skin पर glow लाने के लिए भी दही का प्रयोग किया जाता है। दही skin में दिखने वाले aging science को कम करने में सहायता करती है। इसको use करने पर face skin लम्बे समय तक young और beautiful नज़र आती है।

गुलाब जल

गुलाब जल skin पर natural toner का काम करता है। यह skin को flexible बनाने में बहुत help करता है। गुलाब जल pores का size बड़ा होने से भी रोकता है। यह pores पर जमा गन्दगी को ख़त्म करने में सहायता करता है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top