blogswheel

Asset 2

आप भी Fungal Skin Infection का घर पर कर सकते हैं इलाज़, जानें कैसे?

आप भी Fungal Skin Infection का घर पर कर सकते हैं इलाज़, जानें कैसे?

आजकल बारिश का मौसम चल रहा है और इस साल बरसात के मौसम ने तो मानो आफत ही मचा रखी है। यदि देखा जाए तो बीते दिनों में देश के बहुत से हिस्सों में बाढ़ आ गई थी। जिस वजह से लोगों को बहुत – सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

बरसात के दिनों में Fungal Skin Infection के अधिकतर cases आने लगे हैं। यह Infection अधिकतर बारिश के मौसम में होता है। इस साल देश को कई इलाकों में बाढ़ का सामना करना पड़ा। जिससे सावधानी न रखने पर Fungal Skin Infection जैसी बीमारियाँ काफी ज्यादा फैल सकती हैं।

कैसे फैलता है Fungal Skin Infection?

यह infection मुख्य तौर पर बारिश के पानी से फैलता है। ऐसा देखा गया है कि जब भी बारिश के पानी में कोई इन्सान जाता है तो गन्दे पानी से वह Fungal Skin Infection से ग्रस्त हो जाता है।

यह समाज में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को हो सकता है क्योंकि हर कोई व्यक्ति न चाहते हुई भी बारिश के पानी में भीग जाता है, जिस कारण वह इस infection से ग्रस्त हो जाता है।

क्या हैं Fungal Skin Infection के लक्षण?

इस Infection में शरीर पर लाल रंग के दाने या दाग हो जाते हैं और साथ ही खुजली भी होती है। ज्यादातर यह दाने इन्सान के पैरों में होते हैं क्योंकि बारिश के पानी में पूरी body न सही तो पैर तो ज़रूर गीले हो जाते हैं। इस वजह से भी लोग infected हो जाते हैं।

कैसे करें घर पर इलाज़?

  • अगर परिवार में कोई एक शख्स इससे infected है तो उसे परिवार के दूसरे सदस्यों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह बीमारी तेज़ी से एक सदस्य से दूसरे सदस्य में फैलती है।

  • उस शख़्स को रूम में अकेले रहना चाहिए ताकि बाकी लोग infected न हो जाएँ।

  • बारिश के पानी में भीगने से बचें।
  • इस infection के दौरान healthy diet लेनी चाहिए ताकि immunity system को बेहतर बनाकर इस infection के प्रभाव को कम किया जा सके।

  • यदि infected शख़्स घर में कोई कपड़ा use करता है तो परिवार की अन्य सदस्य को वह कपड़ा use नहीं करना चाहिए।

  • पीड़ित व्यक्ति को सूती, साफ़ तथा खुले कपड़े पहनने चाहिए।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top