blogswheel

Asset 2

बार – बार चार्ज करने पर फट सकता है आपका फोन!!! जानें कब और कितना चार्ज करना है सही

बार - बार चार्ज करने पर फट सकता है आपका फोन!!! जानें कब और कितना चार्ज करना है सही

आज के समय में हम मोबाइल फोन के बिना ज़िन्दगी की कल्पना भी नहीं कर सकते। यह हमारी life का एक important part बन चुका है। call करने के अलावा चाहे आपको shopping करनी हो या किसी को पैसे transfer करने हों या फिर कोई bill भरना हो। सबकुछ फोन के द्वारा किया जा रहा है।

जब इतने ज़रूरी काम फोन से किए जा रहे हैं। तो इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो गया है कि आपका यह फोन समय से और सही तरीके से चार्ज हो सके और यह कैसे होगा, आपको बताएँगे हम।

कब करें फोन चार्ज?

यदि आप battery low होने पर भी फोन को use करते रहते हैं और 5% battery बचने के बाद उसकी आँखें बन्द होने से पहले charger के लिए दौड़ लगाते हैं तो अब इन आदतों को छोड़ दीजिए।

अगर आप फिर भी अपनी इस आदत के साथ बने रहते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब अधिकतर फोन में lithium battery का प्रयोग किया जाता है तथा इन्हें निरन्तर चार्ज करते रहने से फोन की life थोड़ी बढ़ जाती है।

Suggestion के रूप में हम आप से यही कहना चाहेंगे कि 20% battery बचने के बाद ही आपको फोन को charging पर लगाना चाहिए क्योंकि जब भी आप अपने फोन को charging पर लगाएँ तो उस समय इस बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है कि उस time पर आपके फोन में कम – से – कम 20% battery तो हो ही।

कितना चार्ज करें फोन?

Maximum लोग फोन को 100% charge होने के बाद ही फोन को charger से unplug करते हैं। ऐसा करने के पीछे लोगों का यह भ्रम है कि फोन की battery ज़्यादा देर तक चलेगी तथा वह बार – बार फोन charge करने के झनझट से बच जाएँगे।

यदि देखा जाए तो फोन की battery के लिए यह सही नहीं है इसलिए आप जब कभी भी फोन को charge करें तो इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि फोन को 100% charge करने की बजाय 100% से थोड़ा कम charge करें। जैसे :- 98% या फिर 95%। जिससे फोन की battery life पर बहुत प्रभाव पड़ता है तथा फोन की battery भी जल्दी खराब नहीं होगी।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top