blogswheel

Asset 2

IPL यानी पैसों की बरसात करने वाला बादल!!! यशस्वी जायसवाल ने की करोड़ों की कमाई, ख़रीदा आलीशान फ्लैट

IPL यानी पैसों की बरसात करने वाला बादल!!! यशस्वी जायसवाल ने की करोड़ों की कमाई, ख़रीदा आलीशान फ्लैट

कहते हैं टी – 20 में रन बरसते हैं और Indian Premier League (IPL) मैं पैसा बरसता है। ऐसा कहा जाता है कि IPL में मारे जाने वाले हर चौके – छक्के पर पैसों की बरसात होती है और इस बात को साबित किया उत्तर प्रदेश में रहने वाले, 12 साल की age में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई आने वाले यशस्वी जायसवाल ने।

यदि उनकी achievements की बात की जाए तो उन्हें साल 2020 में under -19 world cup में player of the tournament चुना गया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने Indian Premier League के लिए उन्हें लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत देकर अपने साथ जोड़ा।

अब यशस्वी जैसे – जैसे क्रिकेट के ऊँचाइयों तक पहुँचेगे वैसे – वैसे पैसा ख़ुद उनके पास चलकर आएगा। इसी का एक छोटा – सा उदाहरण उनके द्वारा मुम्बई से सटे ठाणे नाम के स्थान पर हाल ही में खरीदा गया एक 5 BHK का Flat है।

IPL से कैसे आता है पैसा?

Indian Premier League दुनिया की सबसे महँगी क्रिकेट League है। बहुत से खिलाड़ी तो मात्र इस Tournament में खेलकर ही Billionaire बन गए।अपनी national team में मौका मिले बिना ही उन पर खूब पैसा लुटाया जाता है।

foreign trip, bungalow, car जैसी wishes तो IPL खेलने वालों के लिए आम wishes हैं। यदि आपके पास भी Tallent है तो Franchisee players के लिए अपनी तिज़ोरी खोल देती है।

यदि देखा जाए तो मात्र 4 सालों के भीतर ही यशस्वी जायसवाल की net worth आसमान को छूती प्रतीत होती है। यह तो आपको पता ही होगा कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा यशस्वी जायसवाल को लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये में साल 2020 में खरीदा गया था।

Next season में भी उन्हें लगभग इतनी ही रकम चुकाकर retain किया गया। मगर उसके next year से उनकी कमाई बहुत बढ़ गई है। अगर बात की जाए साल 2022 की तो उन्हें साल 2022 में राजस्थान फ्रैंचाइजी द्वारा लगभग 4 – 4 करोड़ रुपये की fees दी गई।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top