blogswheel

Asset 2

आज होगी भारी बारिश घर से न निकलें बाहर, मौसम विभाग का अलर्ट जहाँ हैं वहीं रहें

आज होगी भारी बारिश घर से न निकलें बाहर

इस बार तो मानसून में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यदि बात की जाए देहरादून की तो वहाँ तीव्र बौछारों से पूरा शहर आहत है। देहरादून शहर में मानसून आने के बाद से ही अधिकतर स्थानों पर सामान्य से ज़्यादा बारिश record की गई है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट

Central Water Commission की तरफ से मैदानी क्षेत्र जैसे:- ऋषिकेश आदि में मंगलवार दोपहर के बाद गंगा का water level बढ़ने का alert जारी किया जा चुका है। यदि commission की मानी जाए तो ऋषिकेश में अलकनंदा का water level बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। जिस कारण मैदानी क्षेत्र में भी जल स्तर बढ़ेगा।

मसूरी में 8 घण्टे से लगातार होती बारिश

मसूरी में लगभग 8 घण्टे से अधिक समय से बारिश ज़ारी है। जिस वजह से बरसाती नाले ऊफान पर आ गए हैं। ऐसी भीषण बरसात से लोग काफ़ी भयभीत हो गए हैं। यमुना घाटी और अगलाड़ जोकि मसूरी से साथ लगते हैं, उनमें भी मूसलाधार बारिश हो रही है।

भीषण बारिश का असर

गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद

इन इलाकों में निरन्तर होती इस बारिश ने यहाँ के जीवन को अस्त – व्यस्त करके रख दिया है। यमुनोत्री तथा गंगोत्री National Highway भूस्खलन के कारण block हो गए हैं। गंगोत्री National Highway पर ‘मनेरी’ नामक स्थान के पास भूस्खलन की चपेट में एक tempo आ गया।

मंगलवार को यमुनोत्री National Highway ‘झंझर गाड़’ के पास करीब 3 घण्टे तक रास्ता block रहा। ‘टिहरी’ में वर्षा के कारण यमुनोत्री Highway सहित 18 Link Road मलबा आने से बन्द कर दिए हैं।

भूस्‍खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे बन्द

चमोली district में निरन्तर होती भारी बारिश को देखते हुए बदरीनाथ highway को बन्द कर दिया गया है। छिनका और नंदप्रयाग highway भी भूस्खलन से बाधित हो गए हैं। 1000 के आस – पास यात्री highway खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top