blogswheel

Asset 2

बिक सकता है यह बैंक, इस बैंक के Account Holder हो जाएँ सतर्क

बिक सकता है यह बैंक, इस बैंक के Account Holder हो जाएँ सतर्क

IDBI Bank Limited की financial performance जून की तिमाही में शानदार रही। annual basis पर बैंक का consolidated profit लगभग 62% बढ़ गया है। last financial year के इस period में बैंक का net profit लगभग 756 करोड़ रुपये था।

वहीं current financial year की पहली तिमाही में यह बढ़कर लगभग 1224 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के इस शानदार financial performance का असर इसके shares पर नज़र आ रहा है। सोमवार को IDBI Bank के shares में लगभग 2 % से ज़्यादा की तेज़ी आई थी। बैंक के share मंगलवार को भी हरे निशान में trade कर रहे हैं।

मार्केट कैप

पहली तिमाही के नतीजे के बाद BSE पर IDBI Bank के share लगभग 57.44 रुपये के पिछले बन्द स्तर के comparatively 2.45% बढ़कर 58.85 रुपये पर पहुँच गए हैं।

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 62,729 करोड़ रुपये हो गया है। IDBI Bank का stock सोमवार की तेज़ी के बाद इस साल अब तक 6% चढ़ा है। एक साल में इस stock ने लगभग 59% का Return दिया है।

मार्केट कैप

life insurance corporation (LIC) तथा सरकार इन दोनों के पास IDBI Bank में 94.71% की हिस्सेदारी है। जहाँ Central government की हिस्सेदारी लगभग 45.48% है, तो वहीं LIC की हिस्सेदारी लगभग 49.24% है।

सरकार द्वारा IDBI Bank के expression of interest के लिए 7 अक्टूबर 2022 को बोलियाँ आमंत्रित की थीं। यदि देखा जाए तो कुल मिलाकर life insurance corporation (LIC) तथा सरकार मिलकर IDBI Bank में 60.72% की हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

IDBI Bank का privatization Indian Banking Sector के लिए अपनी तरह का पहला सौदा होगा क्योंकि सरकार को आशा है कि यह 2 सरकारी बैंकों की बिक्री के लिए platform तैयार करेगा। SEBI ने IDBI Bank की shareholding reclassification को clearance दे दी थी।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top