blogswheel

Asset 2

108 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन और price 8 MP स्मार्टफोन वाला, जानें किस कम्पनी ने किया कमाल

108 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन

जब से Realme smartphone company भारत में आई है, तब से वह एक के बाद धाँसू सस्ते smartphones launch कर रही है। जहाँ बाकी companies अपने महँगे – महँगे smartphone में जो features provide करवा रही है, वहीं Realme company same वही features अपने सस्ते smartphones में दे रही है।

हाल ही में Realme ने अपने new smartphone Realme C53 को launch कर दिया है। Realme के C series के बाकी smartphones की तरह ही यह नया smartphone भी लोगों के budget में है।

इस smartphone की शुरुआती कीमत लगभग 9,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इतने कम दाम में इस smartphone में 108 megapixels का camera दिया गया है।

Company ने Realme C53 को 2 variant में launch किया है। इसके 4 GB + 128 GB का price 9,999 रुपये रखा गया है तथा इसके 6 GB + 64 GB का price 10,999 रुपये है।

ये फोन 2 Color option में आ रहा है, एक Champion Golden तथा दूसरा Champion Black और 26 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से इसकी sale Realme.com एवं Flipkart पर start हो जाएगी।

मुख्य विशेषता है लाजवाब Camera

यदि Camera की बात की जाए तो latest Realme फोन में backside dual camera setup दिया गया है।

यह 480P/30fps, 720P/30fps तथा 1080P/30fps तक video recording support के साथ 108 Megapixel ultra clear camera से लैस है। selfie तथा video calling के लिए Realme C53 में 8 Megapixel का AI selfie camera दिया गया है।

Realme C53 फोन का front camera 720P/30fps Video recording को support करता है। इसमें camera feature के तौर पर कई खास feature मिलते हैं, जिसमें Video, Filters, Portrait Mode, Face – Recognition, Beauty Mode, HDR, Bokeh Effect Control आदि मौजूद हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top