बारिश जब भी आती है तो ख़ुशी की बहार के साथ मुसीबतों का पहाड़ भी लाती है। उन्हीं मुसीबतों में से एक है – उड़ने वाली चींटियाँ। जी हाँ, बरसात के इस मौसम में चाहे जितना दरवाज़ा बन्द करके रख लीजिए लेकिन ये उड़ने वाली चींटियाँ कहीं न कहीं से घर में आ ही जाती हैं।
सिर्फ़ घर में ही नहीं बल्कि घर के बाहर street lights के पास भी इन चींटियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप भी इन चींटियों से बहुत परेशान हैं तो आज हम आपको अपने इस blog के माध्यम से इन उड़ने वाली चींटियों से छुटकारा दिलाने वाले हैं।
नीम ऑयल
नीम का ऑयल या फिर नीम का paste use करने से इन उड़ने वाली चींटियों को भगाने में सहायता तो मिलती है साथ ही और भी बहुत से बरसाती कीड़े – मकोड़ों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। नीम ऑयल के कड़वेपन के कारण चींटियाँ कुछ ही समय में छूमंतर हो जाएँगी।
प्रयोग करने की विधि :
- पहले 1 cup नीम के पत्तों को mixer में डाल लें।
- फिर इस mixer में 2 cup पानी डालकर इसे अच्छे से grind करने के बाद छानें।
- अब इस mixture में cotton balls को अच्छे से भिगो कर tube light तथा bulb के आसपास रख दें।
बेकिंग सोडा
Tiles साफ़ करने, खाना बनाने, कपड़े से दाग निकालने आदि के लिए तो बेकिंग सोडे का इस्तेमाल किया ही जाता है लेकिन इन बरसाती चींटियों को भगाने के लिए भी बेकिंग सोडे का प्रयोग किया जाने लगा है।
प्रयोग करने की विधि :
- पहले 1 गिलास पानी में लगभग 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर उसे अच्छे से मिला लें।
- फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस या 1 चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिलाएँ तथा इस mixture को spray bottle में डालें।
- अब जिस भी जगह पर तथा tube light या bulb वाली दीवार पर इसका छिड़काव करें और कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें। इसमें से आने वाली तेज़ दुर्गन्ध से उड़ने वाली चींटियाँ ऐसे भागेंगी की वापिस मुड़कर आपके घर में नहीं आएँगी।