

जिन लोगों ने Sahara में invest किया था, उन लोगों की साँसे इस वजह से अटक रखी थी कि पता नहीं उन लोगों के पैसे वापिस मिलेंगे भी या नहीं लेकिन अब Sahara Refund Portal के आने से उन लोगों ने राहत की साँस ली है।
अब sahara के investors का इंतजार खत्म हो गया है तथा शुक्रवार को Union Home और Cooperation Minister अमित शाह ने Sahara Refund Portal के जरिए 112 investors के खाते में 10 – 10 हजार रुपये first step में transfer किए गए हैं। portal की launching के बाद अब तक लगभग 18 लाख लोगों ने अपना registration कराया है।
ऐसे check करें अपना refund status
Sahara के investors को पैसे मिलने पर एक SMS या Email आएगा। इस SMS के द्वारा यह information मिलेगी की investor के account में पैसे आ गए हैं। इसके साथ ही portal पर claim request accept होने के बाद भी आपको एक SMS या Email आएगा।
हम आपको बता देना चाहते हैं कि investors को Aadhaar से Link Mobile Number और Aadhaar से Link Account में ही refund के पैसे मिलेंगे। ऐसे में आप उस account की information portal पर न साझा करें जो Aadhaar से link नहीं है।
कितने समय में मिलेंगे Refund के पैसे?
Sahara Porta के माध्यम से refund claim करके इसे submit करने पर आपके पास एक SMS आएगा। यह message depositor के official mobile number पर आएगा। refund के लिए claim करने के बाद से ही investors के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि उन्हें refund के पैसे कब तक प्राप्त होंगे?
refund claim करने के बाद investors द्वारा दर्ज की गई सभी information को cross verify किया जाएगा। Sahara Society इस claim process को 30 दिन के अन्दर validate कर देगी।
इसके बाद Authorized CRCS इसे 15 दिन के अन्दर Process करके Aadhaar से link bank account में refund के पैसे transfer कर देगा। इस पूरे Process में लगभग 45 दिन का समय लग सकता है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।