भारत के हरियाणा राज्य के मेवात district में जब सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई तब जमकर हंगामा हुआ तथा शोभायात्रा के समय हुई अचानक पत्थरबाजी से यह हिंसा बवाल में बदल गई।
पत्थरबाजी के दौरान भड़की इस हिंसा में उपद्रवियों ने बहुत – सी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अब तक इस हादसे में लगभग 45 लोग घायल हुए हैं। इस हिंसा से related लगभग 20 FIR register की गई हैं तथा बहुत से लोगों को custody में लिया गया है।
इसके अलावा video footage या दूसरे माध्यमों से इस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। यहाँ की situation को देखते हुए paramilitary की लगभग 20 companies तैनात कर दी गई हैं तथा आसपास के 5 districts में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
इसके अलावा school – college और internet को बन्द कर दिया गया है। ऐसे हालात को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ‘अनिल विज’ ने कहा कि किसी ने हिंसा की Engineering कर रखी है।
हिंसा की भेंट चढ़े 3 लोग
हम आपको बता देना चाहते हैं कि नूँह से शुरू हुई यह हिंसा अब तक बहुत से districts में फैल चुकी है, अभी तक इस हादसे में 3 लोग मर चुके हैं, जिसमें से 2 home Guard तथा 1 civilian शामिल है।
यदि इस मामले में पूरे हरियाणा की बात की जाए तो लगभग 45 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 policeman भी शामिल हैं। इस हिंसा से related अब तक लगभग 20 FIR register की गई हैं तथा कुछ लोगों को custody में भी लिया गया है।
इस हिंसा के दौरान बड़ी भारी संख्या में गाड़ियों को नुक्सान पहुँचा है, जिनकी गिनती अभी जारी है और गिनती पूरी होने के बाद ही इससे related आँकड़े सामने आ पाएँगे। गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एक धर्मस्थल को आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें 5 लोग घायल हो गए।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।