blogswheel

Asset 2

क्या राहुल गाँधी लड़ सकेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव? मोदी सरनेम केस में SC के फैसले के क्या हैं मायने?

क्या राहुल गाँधी लड़ सकेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव? मोदी सरनेम केस में SC के फैसले के क्या हैं मायने?

मोदी surname case में राहुल गाँधी को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। Supreme Court ने राहुल गाँधी की petition पर सुनवाई करते हुए Surat court से मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी। supreme court का ये decision राहुल गाँधी, कांग्रेस तथा विपक्ष के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

Surat Court से राहुल गाँधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त हो गई थी। उनका सरकारी बंगला भी छीन लिया गया था। अब सजा पर रोक लगने के बाद राहुल गाँधी को फिर से संसद की सदस्यता मिल जाएगी।

क्या बहाल होगी राहुल गाँधी की संसद सदस्यता?

supreme court के इस decision के बाद राहुल गाँधी की संसद सदस्यता वापसी के लिए फिर से दरवाजे खुल गए हैं। राहुल गाँधी को Surat Court से मार्च में सजा सुनाए जाने के बाद Wayanad में उपचुनाव नहीं कराए गए हैं। यदि Wayanad Lok Sabha seat पर उपचुनाव करा लिए जाते तो उनकी सदस्यता बहाल नहीं हो पाती।

अगर राहुल गाँधी की petition पर सुनवाई करते हुए supreme court उनकी सजा पर रोक नहीं लगाता तो फिर वह किसी भी हाल में 2024 का चुनाव नहीं लड़ पाते लेकिन अब सजा पर रोक लगाए जाने के बाद राहुल गाँधी के 2024 में होने वाले Lok Sabha चुनाव लड़ने की सम्भावनाएँ काफ़ी बढ़ गई हैं।

हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस साल लक्षद्वीप के सांसद ‘मोहम्मद फैजल’ को 10 साल की सजा हुई थी। इस सजा के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई थी।

लक्षद्वीप Lok Sabha उपचुनाव के लिए Election Commission की तरफ़ से Notification भी जारी हो गया था हालाँकि बाद में Kerala High Court ने ‘मोहम्मद फैजल’ की सजा पर रोक लगा दी। इसके बाद Lok Sabha Secretariat ने ‘मोहम्मद फैजल’ की सदस्यता फिर से बहाल कर दी।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top