blogswheel

Asset 2

कुल्लू में बादल के फटने से बही ढेरों गाड़ियाँ, घायलों की संख्या जानकर हो जाएँगे हैरान!!!

कुल्लू में बादल के फटने से बही ढेरों गाड़ियाँ

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर के काईस तथा ऊबाग में बदल के फटने से भारी तबाही मच गई है। यह तबाही Flash floods के रूप में आई है। जिसके कारण 1 शख़्स की मौत हो गई है तथा 3 अन्य व्यक्ति ज़ख़्मी हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बीती रात 2 :30 बजे घटित हुई। रात को अचानक नाले में पानी तथा मलबा आने से घायलों को ambulance की सहायता से hospital पहुँचाया गया। ‘राजेश ठाकुर’ जोकि DSP Headquarter हैं, उन्होंने बताया कि इस घटना में 9 गाड़ियों को काफ़ी हानि हुई है।

State Disaster Management की ओर से यह सूचना जारी की गई है कि रायसन के काइस नामक स्थान पर यह बादल फटा है। इस घटना में ‘बरी पदार’ तहसील के चंसारी गाँव के रहने वाले ‘बादल शर्मा’ की मृत्यु हो गई है जबकि बड़ोगी गाँव ‘खेम चंद’ तथा चंसारी गांव के रहने वाले ‘सुरेश शर्मा’ एवं ‘कपिल’ जख्मी हो गए हैं।

यहाँ आए मलबे के कारण National Highway का रास्ता बन्द हो गया है। बादल फटने से ‘सरवरी खड्ड’ का water level बढ़ गया, जिससे वहाँ स्थित बस अड्डे तथा दुकानों को खाली करवाया गया।

बरामद शवों की संख्या

कुल्लू शहर में आई बाढ़ तथा flash flood से अब तक लगभग 26 शव बरामद हो चुके हैं, अभी भी search operation चल रहा है। इन 26 शवों में से 8 शव तो श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए लोगों के हैं और बाकी शवों की पहचान होनी अभी बाकी है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top