कहते हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए और यह बात सही भी है, जब हम छोटे थे तो हमारे माता – पिता हमें सुबह जल्दी उठाया करते थे। ऐसे ही आज यानी कि शुक्रवार को माता – पिता की भूमिका निभाते हुए प्रकृति ने राजस्थान से लेकर मणिपुर में रहने वाले लोगों को भूकम्प के तेज़ झटके देकर नींद से उठाया।
हालाँकि उन लोगों के लिए यह experience बेहद डरावना और साँसें थमा देने वाला था। भारत के राजस्थान नामक राज्य की राजधानी जयपुर में 1 घण्टे में 3 बार धरती काँप गई और भूकम्प के इन झटकों से वहाँ रहने वाले लोग भी सहम से गए और घर से बाहर आकर खड़े हो गए।
जयपुर में richter scale पर भूकम्प की तीव्रता क्रमश: 3.1, 3.4 तथा 4.4 मापी गई है। अभी तक इस भूकम्प में किसी जान – माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
news agency ANI के according, जयपुर शहर में शुक्रवार के दिन यानी कि आज सुबह – सुबह 1 घण्टे के अंतराल में 3 बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए तथा तीनों बार इस भूकम्प की तीव्रता भिन्न – भिन्न मापी गई।
यदि मणिपुर की बात की जाए तो वहाँ पर भी सुबह के समय ही भूकम्प आया था। National Center for Seismology के अनुसार, मणिपुर के उखरूल नामक स्थान पर सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।
जब इस भूकम्प की तीव्रता मापी गई तो richter scale पर इसकी तीव्रता 3.5 निकली। इस तरह से मात्र कुछ मिनटों के अंतराल में ही राजस्थान से लेकर मणिपुर तक धरती थर्राती दिखाई दी। social media पर लोगों ने इस भूकम्प के झटकों के बहुत से video upload किए हैं। इन videos में भूकम्प के इस डरावने मंजर को देखा जा सकता है।