blogswheel

Asset 2

ISRO ने दी खुशखबरी, चंद्रयान – 3 ने पूरा किया धरती के चारों ओर ऑर्बिट का चक्कर

चंद्रयान - 3 ने पूरा किया धरती के चारों ओर ऑर्बिट का चक्कर

चंद्रयान – 3 लगातार भारत का गौरव बढ़ता हुआ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता जा रहा है। अगर यह अपने mission में सफल रहा तो चाँद के south pole area में soft landing करने वाला भारत पहला देश होगा। चंद्रयान – 3 ने चाँद पर पहुँचने से पहले अपना last stage complete कर लिया है। उसने आज final orbit raising process को अंजाम दिया है।

Indian Space Research Organization (ISRO) ने announcement की है कि अब यह ख़त्म हो गया तो Space ship चाँद पर प्रवेश के लिए स्वयं को align कर लेगा।
हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि 14 जुलाई को launch किया गया चंद्रयान – 3, यह पृथ्वी के चारों ओर अपने orbit को लगातार ऊपर उठा रहा है तथा अपनी last journey के लिए तैयार हो गया है।
3,900 kg वज़नी चंद्रयान payload में एक rover, lander तथा एक propulsion module शामिल है, जो चाँद के चारों ओर 100 km polar orbit तक पहुँचने तक Integrate रहेगा। इस mission के दौरान rover पूरी तरह से lander से contact करेगा।
यह mission future के interplanetary प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखता है। Mars orbiter mission (MOM) मंगलयान की सफलता में important role निभाने वाली एक प्रमुख Scientist डॉ. सीता के अनुसार, ‘upcoming interplanetary missions के लिए सुरक्षित landing काफ़ी important है।
पृथ्वी से चाँद तक का सफर लगभग 1 month तक expect किया गया है। चंद्रयान – 3 की landing 23 – 24 अगस्त के लिए तय की गई है। यदि आवश्यकता पड़ती है तो ISRO सितंबर के लिए landing को rescheduled करने के बारे में विचार कर सकता है।
ISRO के former chairman ‘के. सिवन’ द्वारा इस landing phase को ‘आतंक के 15 मिनट’ के रूप में बताया गया है, जो इसे mission की success के लिए एक important पल बनाता है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top