

आजकल भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हो रही one day series के लिए लोगों में craze देखा जा रहा है। इस series का 1st मैच भारत जीत चुका है और अब series का दूसरा one day match शनिवार 29 जुलाई को बारबाडोस नामक स्थान पर खेला जाएगा।
आख़िर कौन है यह खिलाड़ी?
कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहले one day मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था लेकिन 31 साल के जयदेव उनादकट जोकि तेज गेंदबाज हैं, उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
यदि जयदेव उनादकट की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 10 साल से भारत के लिए एक भी one day match नहीं खेला है। जयदेव उनादकट ने साल 2013 में अपना last one day match वेस्टइंडीज के against कोच्चि में खेला था।
IPL 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के against खेली गई one day series में उन्हें select तो किया गया था किन्तु वह playing 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे।
भारत की क्रिकेट टीम में जयदेव उनादकट का योगदान
भारत के लिए जयदेव उनादकट ने लगभग 10 T20 international matches में 14 तथा 7 one day matches में 8 wicket गिराए हैं। अगर बात की जाए test matches की तो उन्होंने लगभग 4 test matches में 3 wicket अपने नाम किए हैं।
इससे पहले भी उन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के against Centurion में भारत के लिए test match खेला था।
इस दिन खेले जाएँगे भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच
- 27 जुलाई को पहला one day match खेला गया, उसमें भारत जीता था।
- 29 जुलाई को दूसरा one day match बारबाडोस में खेला जाएगा।
- 1 अगस्त को तीसरा one day match त्रिनिदाद में खेला जाएगा।