blogswheel

Asset 2

जानें चंद्रयान – 3 चाँद के कितनी पास पहुँच गया है?

जानें चंद्रयान - 3 चाँद के कितनी पास पहुँच गया है?

Indian Space Research Organization (ISRO) के scientists ने चंद्रयान – 3 अंतरिक्ष यान को उसकी कक्षा में आगे भेजने का पहला प्रयास saturday को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, agency के according इस अंतरिक्ष यान की condition अभी normal है।

ISRO ने 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा जोकि आंध्र प्रदेश में स्थित है, वहाँ पर ‘Satish Dhawan Space Center’ नामक स्थान से अपने lunar exploration program के 3rd version का सफलतापूर्वक launch किया था।

इस mission के अंतर्गत यह यान लगभग 41 दिन की अपनी यात्रा में चंद्रमा के south pole area पर ‘soft landing’ की कोशिश एक बार फिर करेगा। रूस, अमेरिका, चीन सिर्फ़ यही 3 देश हैं, जो अभी तक चाँद के surface पर उतरने में success हो पाए हैं।

ISRO scientists ने 16 जुलाई की शाम को चंद्रयान – 3 की 2nd orbit maneuvering successfully complete कर ली है। 1st maneuvering में लम्बी दूरी यानी apogee को 36,500 से बढ़ाकर 41,762 किलोमीटर कर दिया था।

2nd maneuvering में पास की दूरी यानी perigee को 173 किलोमीटर से बढ़ाकर 220 किलोमीटर के आसपास कर दिया है।

भूटान के प्रधानमंत्री ने चंद्रयान - 3 से सम्बन्धित किया tweet

भूटान के प्रधानमंत्री ‘लोटे शेरिंग’ का tweet कुछ इस प्रकार से है कि, “मैं चंद्रयान – 3 के सफल प्रक्षेपण को लेकर इसरो और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ही बेहद खुश हूँ। यह क्षितिज से परे विज्ञान को समझने और कुछ नया सीखते रहने की आपकी दृष्टि एवं प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चंद्रयान - 3 को लेकर सन्देश

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चाँद पर Indian Space Research Organization के तीसरे महत्वकांक्षी project के लिए शुभकामनाएं देने के लिए भूटान के प्रधानमंत्री ‘लोटे शेरिंग’ को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने sunday चंद्रयान – 3 की success को पूरी मानवता के लिए शुभ संकेत माना है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top