blogswheel

Asset 2

Article 370 : क्या फिर से लागू हो सकता है Article 370?? आज से सुनवाई शुरू

Article 370 : क्या फिर से लागू हो सकता है Article 370?? आज से सुनवाई शुरू

Article 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर बिना किसी शर्त के भारत में मिला लिया गया था, सरकार का यह फैसला वाकई कबीले तारीफ़ था। इस फैसले के बाद से जम्मू कश्मीर में भी अब लोग डर के साये से आज़ाद होकर सामान्य जीवन जीने लगे थे।

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले Article 370 को ख़त्म करने के against file Petitions पर Supreme Court आज यानी 2 अगस्त से सुनवाई शुरू करेगा। Supreme Court में इस case को लेकर आज से 5 judges की constitution bench इस case की सुनवाई करेगी।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ स्वयं इसकी अध्यक्षता करेंगे। bench में chief Justice के अलावा Justice संजय किशन कौल, Justice सूर्यकांत, Justice संजीव खन्ना और Justice बी.आर. गवई भी शामिल हैं।

5 अगस्त 2019 को दर्जा निरस्त हुआ

हम आपको बता देना चाहते हैं कि Central government ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले Article 370 को निरस्त कर दिया था तथा जम्मू कश्मीर को 2 union territories लद्दाख तथा जम्मू कश्मीर में बाँट दिया था।

इस petition में 370 हटाने की Legality तथा Legal Process पर सवाल खड़ा किया गया है। 2 मार्च 2020 को Supreme Court ने इस मामले को 7 judges की bench को भेजने की demand reject कर दी थी। Court द्वारा यह कहा गया था कि इसकी जरूरत नहीं है तथा इस case को 5 judges की ही bench सुनेगी।

कब होगी सुनवाई?

constitution bench इस case में सोमवार तथा शुक्रवार को छोड़कर हररोज़ सुनवाई करेगी। इन दिनों में सिर्फ़ नई petitions पर ही सुनवाई की जाती है तथा नियमित मामलों की सुनवाई नहीं की जाती।

11 जुलाई को bench ने विभिन्न पक्षों द्वारा Written Arguments और convenience compilation दाखिल करने के लिए 27 जुलाई की deadline set की थी।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top