blogswheel

Asset 2

क्या अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी से कर ली है शादी? PAK पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

क्या अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी से कर ली है शादी? PAK पुलिस ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे

सचिन मीना तथा सीमा हैदर की प्रेम कहानी के बाद अब पाकिस्तान के नसरुल्ला तथा भारत की अंजू की प्रेम कहानी खूब सुर्खियाँ बटोर रही है। इनकी प्रेम कहानी किसी bollywood movie से कम नहीं है।

पाकिस्तान के District Police Officer (DPO) ‘मुश्ताक खान’ ने अंजू से related update share करते हुए बताया है कि, “यहाँ के लोग अंजू को gifts दे रहे हैं, वह इधर बहुत खुश है।”

उनके अनुसार पुलिस द्वारा पूछे जाने पर अंजू ने यह बताया कि उसने भारत में रहने वाले अपने पति को divorce दे दिया है। DPO खान ने कहा कि, “अंजू अपनी मुहब्बत के लिए भारत से पाकिस्तान आई है तथा वह इधर खुशी – खुशी रह रही है।”

फिर वह बात को आगे बढ़ाते हुए बताते हैं कि फिलहाल अंजू किसी भी तरह का कोई भी Interview नहीं देना चाहती। DPO खान के अनुसार नसरुल्ला के घर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, जहाँ वर्तमान समय में अंजू भी रह रही है।

खैबर पख्तूनख्वा के एक Police officer ने media को बताते हुए कहा कि, “अंजू के पाकिस्तान आगमन की जाँच ख़त्म हो चुकी है। उसने एक month के travel visa पर पाकिस्तान की यात्रा की और उसके सभी Travel documents valid तथा complete हैं।”

अंजू के according, खैबर पख्तूनख्वा के कुलशोइन गाँव के रहने वाले 29 साल के नसरुल्लाह से उसकी दोस्ती facebook पर शुरू हुई थी, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई। उसने local reporters को बताया है कि वह नसरुल्लाह से बहुत मुहब्बत करती है तथा अब वह उसके बिना नहीं रह सकती।

प्रतिद्वंद्वी देश की यात्रा के पीछे उसका यही motive था। अंजू ने कहा कि उसने अपना देश छोड़कर पाकिस्तान जाने का decision लिया तथा visit visa पर upper dir ​​की यात्रा की।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top