

हरियाली तीज एक ऐसा पवित्र त्यौहार है, जिसका इंतज़ार हर सुहागिन महिला बेसब्री से करती है। प्रति वर्ष सावन के महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है।
मान्यता है कि इस दिन महिलाों द्वारा अपने पति की लम्बी आयु तथा सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखा जाता है। सावन के महीने में पड़ने वाले इस त्यौहार को भगवान शिव तथा माता पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में मनाया जाता है।
सावन में भगवान शिव जी की पूजा – अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करके उनसे मनचाहा फल पाया जा सकता है।
इस साल यानी साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू चुका है तथा इसका समापन 31 अगस्त को होगा। हिन्दूओं के पंचांग के अनुसार, इस बार हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 यानी कि कल के दिन मनाया जाएगा।
कारण
सनातन धर्म की एक धार्मिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती जी ने भगवान शिव जी को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी। उनकी इस कठोर तपस्या तथा 108 जन्म लेने के बाद माता पार्वती जी ने भगवान शिव जी को पति के रूप में प्राप्त किया था।
मान्यता है कि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान शिव जी द्वारा माता पार्वती जी को पत्नी रूप में अपनाया गया था। तभी से हरियाली तीज के इस त्यौहार को ‘सुहाग पर्व’ के रूप में भी मनाया जाता है।
व्रत का समय
सावन महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त 2023 को यानी आज रात को 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होगा तथा जो अगले दिन 19 अगस्त 2023 यानी कल रात 10 बजकर 19 मिनट पर इसका समापन होगा इसी दिन व्रत, पूजा – अर्चना की जाएगी।