blogswheel

Asset 2

कड़ी सुरक्षा में ज्ञानवापी परिसर का होगा सर्वे, जानें ज्ञानवापी परिसर में मन्दिर था या मस्जिद

अब पाकिस्तान न चाहते हुई भी करेगा सीमा की पहचान ज़ाहिर, दस्तावेज वेरिफिकेशन के  लिए भेजे पाक दूतावास 

अयोध्या के राम मन्दिर के बाद वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद पर यह बहस छिड़ गई थी कि पहले यहाँ पर भी मन्दिर हुआ करता था, जिसे ध्वस्त करके बाद में यहाँ मस्जिद बना दी गई।

बाद में जब यह बात अधिक बढ़ गई और इस पर तनातनी हो गई तो court को इस मामले को सुलझाने के लिए बीच में आना पड़ा। बस, उसी को लेकर अब वाराणसी court के order पर ज्ञानवापी परिसर का scientific survey start हो गया है।

Archaeological Survey of India (ASI) की 30 लोगों की team द्वारा वजूखाने को छोड़कर बाकी पूरे परिसर का survey किया जाएगा।

ज्ञानवापी परिसर के बाहर सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है। यह survey शुरु होने से पहले ASI ने वाराणसी के commissioner के साथ meeting की। ASI को इस survey की report 4 अगस्त से पहले court में submit करनी होगी।

कारण:

ज्ञानवापी मस्जिद कितनी पुरानी है, इस बात को जानने के लिए यह survey किया जा रहा है। हिन्दू पक्ष ज्ञानवापी परिसर को मन्दिर बता रहा है। परन्तु असल बात इस survey के द्वारा पता चलेगी।

पिछले साल court commissioner के order पर 6 – 7 मई को ज्ञानवापी परिसर का survey किया गया था। इस survey में मस्जिद के अन्दर से हिन्दू देवी – देवताओं की मूर्तियाँ पाई गई थीं। इसके अलावा एक शिवलिंग भी मिला था। जिसे मुस्लिम पक्ष के लोग फव्वारा बता रहे हैं।

कैसे होगा survey?

पहले ASI द्वारा पूरे परिसर का map तैयार किया जाएगा। फिर इसमें पूरे परिसर का measurement किया जाएगा। यदि इस survey के समय खुदाई की ज़रूरत पड़ी तो court ने उसकी permission भी दे दी है। ASI ने इस survey को करने के लिए लगभग 4 teams बनाई हैं। survey के दौरान इसकी videography भी की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top