blogswheel

Asset 2

दिल्ली के बाद अब डूबा गाजियाबाद, अलीपुर का बाँध बना कारण

दिल्ली के बाद अब डूबा गाजियाबाद

यमुना नदी पर स्थित अलीपुर बाँध के टूटने तथा मरम्मत का काम शुरू न होने के कारण इस बाँध का कटाव निरन्तर बढ़ता ही जा है तथा बागपत एवं गाजियाबाद के border पर पानी full speed के साथ आ रहा है।

Irrigation Department और Administration के द्वारा कट्टे आदि लगाकर पाने के बहाव को रोकने की कोशिश की जा रही है। यहाँ के nearby areas में जलभराव के कारण हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं।

यदि Administration की मानी जाए तो नोएडा से steel piles तथा machinery शुक्रवार शाम तक आ सकती थी, जिसके बाद यह मुहीम चलाकर कटाव को control करने की कोशिश की जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अलीपुर बाँध गुरुवार को दोपहर लगभग 3 : 30 बजे टूट गया था। इस बाँध के टूटने की वजह से मुहाना इतना बड़ा हो गया था कि उसे देखते ही रौंगटे खड़े गए थे। ‘सेल्वा कुमारी’ जोकि Divisional Commissioner हैं, उन्होंने देर रात इस टूटे बाँध पर पहुँचकर हालात का जायज़ा लिया।

गाजियाबाद को सबसे ज़्यादा खतरा

District Magistrate के according water level लगातार बढ़ता जा रहा है, इस कारण गाजियाबाद को इससे सबसे ज़्यादा खतरा है। पानी का बहाव लोनी तथा ट्रॉनिका सिटी की और अधिक है। वहीं गाजियाबाद के officer भी निरन्तर संपर्क साधे हुए हैं तथा मिलकर इस आपदा से निपटने  के लिए काम किया जा रहा है।

‘जितेन्द्र प्रताप सिंह’ जोकि district magistrate हैं, उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि हथनीकुंड बैराज से अब बहुत थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, वहाँ के Administration से भी सम्पर्क साधा जा रहा है। बागपत के सुभानपुर, अब्दुलपुर आदि सहित बाकी के गाँवों में administration Officer तैनात कर रखे हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top