

Reliance Jio जिसने telecom जगत में एक क्रान्ति लाकर रख दी थी। Jio की बदौलत ही आज आप लोग per day 2 GB का benefit ले रहे हैं और वो भी उस दाम पर जिस दाम पर पहले बाकी telecom companies 2 GB Data एक महीने के लिए दिया करती थीं।
आज फिर Reliance Jio एक धमाकेदार offer बाज़ार में लाई है और इस offer के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
यह एक ऐसा plan है, जिसमें Reliance Jio company मात्र 1 user को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को Unlimited Calling, 75 GB internet data तथा इसके अलावा और भी बहुत कुछ access करने का मौका दे रही है।
आज हम आपको Jio के 399 रुपये वाले recharge के बारे में बताने वाले हैं। दरअसल, यह एक family plan है। इस plan में family के 4 सदस्य jio service का लाभ उठा सकते है।
Jio.com पर listed information के according, इसमें Unlimited Calling, 75GB internet data तथा daily के 100 SMS access करने को मिलेंगे।
399 रुपये का plan
Reliance Jio का postpaid category में 399 रुपये का family plan शामिल है। इस plan में users को 30 दिन के लिए पहले Free trial दिया जाता है। इस family plan में सिर्फ़ 4 लोग इस plan का use कर सकते हैं।
99 रुपये में Add - on family
वैसे तो इस plan की क़ीमत 399 रुपये है, जिसमें tax शामिल नहीं है लेकिन इस plan की एक specialty यह भी है कि इसके अलावा family के हर एक extra member को शामिल करने के लिए हर महीने 99 रुपये charge के रूप में देने होंगे। 1 महीने के trial के बाद इस charge को शुरु किया जाएगा।