blogswheel

Asset 2

चण्डीगढ़ से रोज़ाना गायब हो रही हैं 3 से 4 लड़कियाँ, आंकड़े जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान

चण्डीगढ़ से रोज़ाना गायब हो रही हैं 3 से 4 लड़कियाँ, आंकड़े जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान

सरकार इतनी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इन बढ़ते अपराधों में से लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज़्यादा मामले जुड़े हैं।

कई बार सरकार द्वारा ऐसे भी दावे किए जाते हैं कि girl child या ladies के साथ हो रहे अपराध कम हो रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि यह दावे कहीं न कहीं कुछ परिवर्तन ला रहे हों लेकिन जो report हाल ही में सामने आई है, उसके according daily बहुत – सी महिलाएँ तथा बच्चियाँ missing हो रही हैं।

बीते दिन राज्यसभा में अजय कुमार मिश्रा जोकि Minister of State for Home Affairs हैं उन्होंने भारत में missing लड़कियों और महिलाों की एक report पेश की है। इस report में 18 साल से कम age की बच्चियों तथा 18 साल से ज्यादा age की महिलाओं के according एक report बनाई है।

उनकी इस report में expose हुआ है कि 2019 से 2021 तक की इस report में चण्डीगढ़ में भी 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के missing होने के बहुत से case file हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार चण्डीगढ़ शहर में 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के missing होने के लगभग 921 cases हैं जबकि 3 सालों में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की लगभग 3669 महिलाएँ missing हुई हैं। यदि 3 सालों की average निकाली जाए जाए तो रोज़ाना लगभग 4 लड़कियाँ / महिलाएँ गायब हो रही हैं।

अगर बात की जाए UT Category की तो दिल्ली, जम्मू और कशमीर के बाद चण्डीगढ़ इस list में 3rd number पर आता है। दिल्ली में 3 साल के भीतर 18 साल से कम age की लगभग 22,919 ब​च्चियाँ तथा 18 से ज्यादा age की लगभग 61,050 महिलाएँ गायब हैं तो वहीं जम्मू – कशमीर में इन 3 सालों में 18 साल से कम age की लगभग 1148 बच्चियाँ तथा 18 साल से ज्यादा age की लगभग 8617 महिलाएँ गायब हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top