blogswheel

Asset 2

ChatGPT के पास Store हो रहा है आपका Personal और sensitive Data, जानें इसे कैसे रोकें?

ChatGPT के पास Store हो रहा है आपका Personal और sensitive Data

Internet जगत में क्रांति लाने का काम किया है ChatGPT ने। इसके आने से projects, content, designing, photo editing आदि जैसे काम जिन्हें करने में घण्टों लग जाते थे लेकिन ChatGPT के आ जाने से यह सभी काम चुटकी बजाते ही हो रहे हैं।

जहाँ ChatGPT से इतना फ़ायदा हो रहा है, वहीं इसके बहुत से नुकसान भी हैं। जैसे Privacy Policy तथा Data Storage से सम्बन्धित प्रश्न अभी तक हल नहीं हुए हैं।

इटली के अलावा बाकी देशों तथा tech experts ने भी ChatGPT के Data Storage तथा उसके misuse को लेकर अपनी – अपनी चिन्ता व्यक्त की है। ChatGPT हमारा कौन – कौन सा data collect करता है, आज हम आपको बताएँगे।

ChatGPT कौन - सा data store करता है?

  1. ChatGPT मे login करते समय Account information तथा payment details

  2. आपके द्वारा chatbot से पूछी गई information

  3. आपकी browser details जैसे :- IP address, location, cookies आदि।

इनमें से अधिकतर details जो ChatGPT store करता है, उनके बारे में कोई ख़ास चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि maximum websites यह details store करके रखती हैं। असल चिंता है कि आप ChatGPT use करते समय अपनी कौन – सी personal information enter करते हैं।

ChatGPT की privacy policy में ये साफ़ लिखा हुआ है कि आप जो भी information उसमें डालेंगे जैसे :- contact details, कोई file जो upload की गई है, Feedback, Conversation के दौरान दी गई information आदि वह सभी details store हो जाएँगी।

अपना data store होने से कैसे रोकें?

हम आपको कुछ ऐसे tips देंगे, जिनके द्वारा आप अपना data store होने से बचा सकेंगे।

  • सबसे पहले left side मे बने Three Dots (Hamburger Menu) पर click करें।

  • फिरआपको setting में जाना पड़ेगा।

  • अब data control मे जाएँ तथा chat history toggle को off कर दें।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top