blogswheel

Asset 2

सफलता की ओर बढ़ता चंद्रयान 3, मिलेगी 25 जुलाई को असली ख़ुशख़बरी

सफलता की ओर बढ़ता चंद्रयान 3, मिलेगी 25 जुलाई को असली ख़ुशख़बरी

जब से भारत ने चंद्रयान – 3 launch किया है, तब से दुनियाभर की नज़रें लगातार चंद्रयान – 3 पर जमी हुई हैं। भारत का यह चंद्रयान – 3 निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़ता जा रहा है।

Indian Space Research Organization (ISRO) के द्वारा यह बताया जा रहा है कि चंद्रयान – 3 हमारी उम्मीदों पर खरा उतरता नज़र आ रहा है।

अभी तक चंद्रयान – 3 लगभग 71351 किमी x 233 किमी के orbit तक जा चुका है। ISRO के scientists ने वीरवार को चंद्रयान – 3 को चाँद के orbit में ऊपर उठाने की 4th exercise successfully complete कर ली है।

यह काम इधर ISRO Telemetry, Tracking and Command Network (ISTRAC) से किया गया। space agency ने बताया है कि इस तरह की next exercise 25 जुलाई को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच की जाने की planning है।

उन्होंने कहा है कि भारत ने international moon day के Occasion पर चंद्रयान – 3 को चाँद के ओर नज़दीक पहुँचा दिया है।

ISRO चमकते astronomical x – rays स्रोतों की अनेक dimensions की study करने के लिए देश के पहले Dedicated ‘Polarimeter Mission – ExpoSat’ (X – ray Polarimeter Satellite) को अंजाम देने के लिए almost ready है।

यह बात space agency के Chief S Somnath के द्वारा कही गई। Chief S Somnath के according सूर्य की study करने के लिए ‘आदित्य-एल-1’ mission की preparations भी चल रही हैं। Solar System के बाहर स्थित ग्रहों की study करने के लिए भी satellite develope करने पर सोचा जा रहा है।

ISRO के Chief ने बताया है कि हम चन्द्रमा पर उतरने से जुड़े अन्य missions पर भी Discussion कर रहे हैं। Department of Space के Chief सोमनाथ ने Space Science Technology and Awareness Training (START) Program 2023 की opening ceremony को online सम्बोधित करते हुए यह सभी बातें कहीं हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top