अब चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन सनातन धर्म का अपमान तो बिलकुल भी सहन नहीं किया जाएगा। आजकल उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ जी इन अराजक तत्वों की अच्छी – ख़ासी मरम्मत कर रहे हैं।
अब बाकी राज्यों ने भी इनके नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है। हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के उज्जैन में भगवान महाकाल जी की दूसरी सवारी में कुछ अराजक तत्वों ने छत पर चढ़कर इन भक्तों के ऊपर थूकना एवं पानी से कुल्ला करना शुरू कर दिया।
जब इस मामले में शिकायत की गई तो खाराकुआ थाना पुलिस ने कई धाराएँ लगाकर 3 आरोपियों के खिलाफ case file कर लिया। इन आरोपियों में से 2 आरोपी नाबालिग थे। उज्जैन प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए बालिग आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया।
हिन्दूवादी संगठन द्वारा घेराव किया गया
भगवान महाकाल की सवारी निकलने के बाद श्रद्धालुओं ने खाराकुआ थाने का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
इसमें सबूत के तौर पर video भी दिखाई गई और फिर सबूत मिलने के बाद पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई तथा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के घटित होने के बाद हिन्दूवादी संगठन के साथ – साथ और भी बहुत से साधु – संतों ने भी इन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की माँग उठाई थी।
आकाश भूरिया जोकि additional superintendent of police हैं, उन्होंने बताया कि महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं ने थाना खाराकुआ में यह शिकायत दर्ज करवाई है कि अदनान तथा उसके 2 दोस्तों ने ऊपर की मंज़िल पर चढ़कर नीचे जा रहे श्रद्धालुओं पर थूका तथा कुल्ला किया।
Police Officer द्वारा बताया गया कि आरोपी का मकान illegal तरीके से बनाया गया था। जब Municipal council की टीम द्वारा कार्रवाई की, तब पुलिस बल तैनात था।