आज crypto market में तो जैसे भूकम्प ही आ गया है। यदि देखा जाए तो market cap के हिसाब से top -10 crypto में से सिर्फ़ 2 crypto में आज तेज़ी आई है। tron में तो 50% से भी कम का bounce आया है तो दूसरी ओर XRP डेढ़% से ज़्यादा मजबूत हुआ है।
अगर No 1 Crypto BitCoin की बात की जाए तो आजकल इसके हालात कुछ अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं। यह लगभग 30000 डॉलर के नीचे खिसक गया है। अब 1 BitCoin 0.76% की गिरावट के साथ 29,982.95 डॉलर लगभग 24.60 लाख रुपये के price में बिक रहा है।
Second largest crypto Ethereum भी अब कुछ ख़ास नहीं चल रहा है। यदि पूरी crypto market की ही बात की जाए तो बीते 24 घण्टों में global market cap में 0.64% की गिरावट आई है तथा यह मात्र 1.2 लाख करोड़ डॉलर लगभग 98.46 लाख करोड़ रुपये तक ही सिमट कर रह गया है।
यदि market cap के according बात की जाए तो top 10 cryptocurrencies में मात्र 2 crypto bitcoin और bnb red zone में हैं। अगर इन दोनों को छोड़ दिया जाए तो crypto market की weekly condition बेहतर है।
इसके अलावा पिछले 7 दिनों में Solana लगभग 14% के साथ, Dogecoin तथा Cardano 5 – 5% से अधिक, Tron 3% से अधिक तथा Ethereum 1% से अधिक निचले स्तर पर आ गया है।
Coinmarketcap पर available data के according 1 दिन में लगभग 3425 करोड़ डॉलर लगभग 2.81 लाख करोड़ रुपये crypto का exchange हुआ है, जो बीते दिन के comparatively 9.53% ज़्यादा रहा है।
बीते 24 घण्टों में crypto market में BitCoin की condition 0.06% कमज़ोर हो गई है तथा अब crypto market में इसकी 48.53% की partnership रह गई है।