Bigg Boss OTT 2 सलमान खान का यह reality show जोकि लोगों द्वारा बड़े interest के साथ देखा जा रहा है, अब यह शो last stage पर है। ‘फुकरा इंसान’ घर के आखिरी कैप्टन बनने के साथ – साथ इस show के पहले finalist भी बन गए हैं।
आपको यह सब कुछ आज यानी 3 अगस्त के episode में देखने को मिलेगा परन्तु social media पर अभिषेक की कुछ ऐसी clip viral हो रही हैं, जिसमें वह कुछ ऐसी बात कहते नज़र आ रहे हैं, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है।
Users के अनुसार अब उनकी पोल खुल गई है। एल्विश यादव के fans भी उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं। पिछले episode में जब अभिषेक मल्हान से जद हदीद द्वारा पूछा गया कि, “आप इस show के winner बना क्यों deserve करते हैं?” इस question का answer देते हुए अभिषेक ने ढेरों reason बताए।
उन्होंने कहा कि, “वह audience को इस show तक लेकर आए हैं। एक community को लेकर आए हैं। उन्होंने ही इस घर में सब को motivate किया है, सभी को guide किया है। हर task को शिद्दत से निभाया है। उन्होंने इस show को बहुत कुछ दिया है इसलिए अब इस show की बारी है कि उन्हें winner बनाकर pay -back करे।
यह सब सुनने के बाद जब जद हदीद ने बेबिका धुर्वे को इस बातचीत के बारे में बताया तो बेबिका ने अभिषेक से इस बारे में बात की तो वह अपनी ही बात से पलट गए। उन्होंने बताया कि जद ने उनकी wording change कर दी है।
वह ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहते थे बल्कि उनसे ज़्यादा तो एल्विश यादव इस शो की तरफ audience लेकर आए हैं क्योंकि उनकी fan following बाकी सभी से ज़्यादा है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।