आजकल प्यार के नाम पर तो बस मज़ाक किया जा रहा है या यूँ कहा जाए कि प्यार के नाम पर publilcity stunt किए जा रहे हैं तो कुछ गलत नहीं होगा। पहले सीमा हैदर का पाकिस्तान से भारत आना और अब भारत से अंजू का पाकिस्तान जाना।
अब तो इन मामलों को लेकर लोग मनगढ़ंत कहानियाँ भी बनाने लगे हैं। एक तरफ़ तो यह कहा जा रहा है कि अंजू नसरुल्ला नाम के अपने प्रेमी से सगाई करने के लिए पाकिस्तान गई है तो वहीं, दूसरी तरफ़ नसरुल्ला तथा अंजू ने इन बातों को सिरे से नकारते हुए यह कहा है कि वह दोनों तो मात्र दोस्त हैं।
शादी करने का उनका कोई विचार नहीं है। इसी बीच पाकिस्तान पुलिस की ओर से इस बात का पता चला है कि नसरुल्ला ने उन्हें एक Affidavit बनाकर दिया है।
नसरुल्ला ने अंजू के साथ अपनी दोस्ती में प्रेम सम्बन्धित किसी भी पहलू को मैंने से इनकार कर दिया है।
नसरुल्ला द्वारा दिए गए Affidavit के according, अंजू के साथ उनकी दोस्ती में किसी भी तरह का कोई भी प्रेम सम्बन्ध नहीं है तथा 20 अगस्त को अंजू वापिस भारत लौट जाएगी। इस Affidavit में यह भी कहा गया है कि अंजू Upper Dir District से बाहर नहीं जाएगी।
मुश्ताक खान जोकि Additional Dir District Police Officer (DPO) हैं। उनके अनुसार, वह अपने visa आदि documents के मुताबिक निश्चित रूप से 20 अगस्त को वापस भारत जाएगी।
अगर इस मामले में भारत की प्रतिक्रिया देखी जाए तो नई दिल्ली में पाकिस्तान के high commission से भेजे गए interior Ministry के एक official document के अनुसार, निर्णय लिया गया है कि अंजू को 30 दिन का वीजा दिया जा रहा है, जो मात्र upper dir के लिए ही valid है।