blogswheel

Asset 2

बार‍िश के बाद अब बाढ़ और उमस ने सताया Delhi – NCR

बार‍िश के बाद अब बाढ़ और उमस ने सताया Delhi - NCR

यमुना नदी द‍िल्‍ली के लिए सिरदर्दी का कारण बनी हुई है। हालाँकि बीती रात यमुना के water level में फिर एक बार कमी देखी गई है।

यमुना का water level सुबह 6 बजे लगभग 205.43 meter यानी खतरे के न‍िशाने से ऊपर record क‍िया गया है परन्तु अब चिन्ता की बात नहीं है क्योंकि बाढ़ प्रभावित स्थानों में situation धीरे – धीरे normal हो रही है।

India Meteorological Department की तरफ़ से Delhi – NCR में 6 द‍िनों के ल‍िए forecast जारी क‍िया गया है, ज‍िसमें 20 से 25 जुलाई तक हल्‍की बार‍िश की सम्भावना जताई गई है। पहले भी weather department के forecast के बाद भी बीते कई द‍िनों से बार‍िश न होने के कारण उमस तथा गर्मी बरकरार है।

जिससे अब लोग weather department द्वारा की जाने वाली forecast को शक की निगाह से देखने लगे हैं। IMD द‍िल्‍ली ने वीरवार को भी आसमान में बादल छाने के साथ हल्‍की बार‍िश की सम्भावना जताई है।

इस साल जुलाई में हुई र‍िकॉर्ड तोड़ बारिश

यदि weather department की मानी जाए तो द‍िल्ली में जुलाई के महीने में अब तक लगभग 208.8 mm के मुकाबले 331.3 mm बार‍िश record की गई है। Usually द‍िल्‍ली में जुलाई के महीने में on an average 195.8 mm बार‍िश होती है। जबकि प‍िछले 4 माह में normal से अध‍िक बार‍िश दर्ज की गई है।

यमुना water level कम होने पर लोगों की घर वापसी

यदि देखा जाए तो यमुना के water level में कमी र‍िकॉर्ड करने के साथ अब situation normal हो रही है। हालाँक‍ि अब situation पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है लेक‍िन अब लोग relief camps से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं।

ज‍िन स्थानों पर बाढ़ आई थी, वहाँ पर कई – कई feet तक पानी भरा था, वहाँ पर अब साफ़ – सफ़ाई का काम तेज़ी से करवाया जा रहा है। ख़ासकर बाढ़ का पानी कम होने के बाद सड़कों पर जमा कीचड़ तथा गाद को साफ़ करने का काम क‍िया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top