Elon Musk ने लगभग 1 हफ्ते पहले Twitter का नाम बदलकर X कर दिया था और तभी से Elon Musk और Twitter दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब company हर जगह X branding को लागू करने का process पूरा कर रही है।
इसी बीच अब Elon Musk जोकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं, उन्हें एक परेशानी का सामना करना पड़ा। बात कुछ ऐसी है कि कि Former Twitter Headquarter की Building पर लगे lighting वाले X Logo को हटा दिया गया है।
अभी कुछ दिन पहले ही san francisco स्थित Headquarter पर नया Logo लगाया गया था। आसपास स्थित कई लोगों ने इस नए Logo से related Complaint की थी और इस Complaint में कहा गया था कि रात के समय इस Logo की रोशनी उन्हें बहुत परेशान करती है।
Reports के According, Complaint के बाद जब Inspector ने छत पर जाने का प्रयत्न किया तो twitter ने छत पर जाने से मना कर दिया। ऐसा reason दिया जा रहा है कि twitter की छत पर लगे इस Logo को एक event के तहत लगाया है, जोकि temporary है।
कई लोगों ने की Complaint
पैट्रिक हैनन जोकि San Francisco Department of Building Inspection and City Planning के Communications Director हैं, उन्होंने यह बात confirm की है कि twitter के Headquarter वाली building को पहले ही notice दे दिया था।
1 हफ़्ते के अन्दर Department को लगभग 24 Complaint मिली हैं। इसके बाद वह इस Logo को हटाने जा रहे हैं। Officer ने कहा कि इन Complaints को मद्देनज़र रखते हुए building के मालिक के ऊपर penalty भी लगाई गई है।
Tweet ‘Post’ में बदल गया
Elon Musk द्वारा twitter के Tweet को बदलकर Post कर दिया गया है। कुछ दिन पहले भी इससे related news सामने आई थी। अब X पर tweet के स्थान पर post को देखा जा सकेगा।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।