blogswheel

Asset 2

चंद रुपयों के ख़ातिर डोला ईमान, सीमा हैदर के प्रेमी सचिन के 2 रिश्तेदार हुए गिरफ़्तार

चंद रुपयों के ख़ातिर डोला ईमान, सीमा हैदर के प्रेमी सचिन के 2 रिश्तेदार हुए गिरफ़्तार

सीमा हैदर, आजकल सभी Social Media, news channel के लिए यह topic इतना important हो गया है कि बस देश में हो रही और किसी भी घटना पर तो उनकी नज़र ही नहीं जा रही है।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 लोगों को arrest किया है। इन दोनों युवकों की पहचान सचिन मीणा के relative के तौर पर हुई है। इनके ऊपर Fake Aadhar Card बनाने का आरोप लगाया गया है।

हाल ही में पुलिस ने इन दोनों के पास से लगभग 15 Fake Aadhar Card तथा 3 laptop जब्त किए हैं। इन्हीं Documents के base पर Data check किया जा रहा है। सचिन मीणा के इन 2 रिश्तेदारों के पास से Aadhar Card बनाने वाली machine भी बरामद हुई है।

दस्तावेज के साथ छेड़छाड़

इस case की Investigation करते हुए पुलिस ने बुलंदशहर से पुष्पेंद्र कुमार तथा पवन कुमार को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार इन दोनों के पास से 15 Fake Aadhar Card के साथ – साथ 3 laptop भी बरामद हुए हैं।

अभी पुलिस laptop को check करने में लगी हुई है। सूत्रों से पता चला है कि जिन आरोपियों को arrest किया गया है, वह आरोपी Public Service Center की Shop चला रहे थे।

इस Shop में बहुत सारे official document जैसे :- Aadhar Card, PAN Card आदि बनाने का काम किया जाता है तथा official form भी भरे जाते हैं। सीमा हैदर तथा सचिन अपने documents में change करवाने के लिए इन्हीं के पास गए थे और थोड़े से रुपयों के लिए इन्होंने उनके documents ही बदल दिए।

Social Media पर सीमा हैदर की एक video viral हो रही है, जिसमें सीमा हैदर को ठकुराइन कहकर बुलाया गया है। अब इस video को लेकर बहस छिड़ गई है।

दरअसल, राजपूत उत्थान सभा ने इस सम्बन्ध में objection लगाते हुए कार्यवाही करने की माँग की है। ठाकुर धीरज सिंह जोकि राजपूत उत्थान सभा के State President हैं, अब इनका कहना है कि सीमा हैदर का एक Video बड़ी तेज़ी से viral हो रहा है।

इस video में वह स्वयं को सीमा हैदर के स्थान पर सीमा ठाकुर या सीमा ठकुराइन बुलाए जाने की इच्छा ज़ाहिर कर रही है। बस, इसी बात को लेकर राजपूत समाज में गुस्से के लहर फैल गई है। राजपूत समाज के सदस्यों का यह मानना है कि सीमा हैदर को ठकुराइन कहलाने का कोई अधिकार नहीं है, इससे समाज में गलत संदेश जा सकता है।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top