blogswheel

Asset 2

4 KG टमाटर के बदले ‘गिरवी’ रख दिए 2 बच्चे!!!

4 KG टमाटर के बदले 'गिरवी' रख दिए 2 बच्चे!!!

टमाटर हैं कि सस्ते होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि धोखाधड़ी करके टमाटर खरीदे जा रहे हैं। उड़ीसा में टमाटर की ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें 4 KG टमाटर खरीदकर एक ठग बिना पैसे दिए रफ़ूचक्कर हो गया।

इस ठगी को अंजाम देने की लिए उस ठग ने 2 नाबालिगों का प्रयोग किया था। सूत्रों से पता चला है कि ठग पहले 2 नाबालिग लड़कों को यह कहकर अपने साथ ले गया कि washing machine को एक गाड़ी में चढ़ाना है, जिसके लिए वह उन्‍हें 300 रुपए देगा। लड़के यह सुनते ही तैयार हो गए तथा वे उस व्‍यक्ति के साथ चले गए।

फिर ठग उन्‍हें एक सब्ज़ीवाले के पास ले गया तथा उन्हें वहीं पर कुछ देर बैठने को कहा।
इसके बाद ठग ने सब्‍जीवाले को कहा कि उसे 10 KG टमाटर चाहिए। पहले वह 4 KG ही लेकर जाएगा तथा बाकी के 6 KG वह बाद में आकर लेगा।

उसने सब्‍जीवाले से कहा कि यह सब्जियाँ उसे एक relative को देनी है चूँकि वह 2 बच्‍चे सब्जियों के पास ही बैठे थे, इसी वजह से दुकानदार ने भरोसा करते हुए उस ठग को जाने दिया।

फिर जब वह व्‍यक्ति कई घण्टों तक वापिस मुड़कर नहीं आया तो उसे doubt हुआ तथा उसने उन दोनों लड़कों से उस व्‍यक्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह भी उसी का इंतजार कर रहे हैं। उस व्यक्ति ने उन्‍हें washing machines को गाड़ी में चढ़ाने के लिए बुलाया है।

200 रुपए KG हुआ टमाटर

इन दिनों उड़ीसा में टमाटर की कीमत 200 रुपए Per KG हो गई है। यहाँ के नुआपाड़ा नामक District में टमाटर 240 रुपए Per KG तक महँगा हो गया है। यहाँ पर district administration टमाटर की बढ़ती कीमतों को रोकने में असफल हो गया है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top