

प्यार का खुमार ले आया सरहद पार। आजकल प्रेमी से मिलने अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। इस मामले को लेकर बहुत से प्रसिद्ध लोग टिप्पणियाँ कर चुके हैं।
उन्हीं में से एक हैं, चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु ‘रामभद्राचार्य’ महाराज जिन्हें पद्म विभूषण से भी नवाज़ा जा चुका है। उन्होंने सीमा हैदर को दुष्ट कहते हुआ कहा है कि, “इन लोगों को कुछ समझ में ही नहीं आता, भारतीयों को ऐसी महिलाओं से सचेत रहना चाहिए। यह महिलाएँ बहुत दुष्ट होती हैं।”
हम आपको यह बात बताना चाहते हैं कि सीमा हैदर नाम की मुस्लिम महिला जोकि पाकिस्तान देश की रहनेवाली है, उसे pubg game खेलने के दौरान भारत के Greater Noida के रहनेवाले सचिन से प्यार हो गया।
उस पर सचिन के प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि वह अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची से नेपाल border होते हुए भारत चली आई। अब वह पत्नी के रूप में सचिन के साथ रह रही है। उसने इस्लाम धर्म त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उसने भारत की citizenship देने की फ़रियाद की है।