

वाराणसी court के ASI survey के order को लेकर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के बीच इलाहाबाद High Court में तीखी बहस चल रही है। यह सुनवाई Supreme Court के order पर हो रही है।
हिन्दू पक्ष का दावा गुम्बद के नीचे मन्दिर
हिन्दू पक्ष के वकील ‘विष्णु शंकर जैन’ ने बताया कि ज्ञानवापी में स्थित तीनों गुम्बद के नीचे मन्दिर का structure है। मुस्लिम पक्ष की ओर से Senior Advocate ‘फरमान नकवी’ के अनुसार, “अगर यह Structure टूटा तो इसके साथ भवन भी Damage हो जाएगा।”
मुस्लिम पक्ष का दवा
ज्ञानवापी के ASI Survey से सम्बन्धित मुस्लिम पक्ष के advocate ‘फरमान नकवी’ ने कहा मन्दिर तथा मस्जिद के लिए Statutory Body हैं तथा उनमें कोई विवाद भी नहीं है।
Chief Justice ने कहा कि आपको survey orders से क्या तकलीफ है? इस पर ‘फरमान नकवी’ ने इसे एक illegal Order मानते हुए इस करवाई को illegal action माना है। उन्होंने कहा कि ASI survey से भवन को हानि पहुँचेगी तथा कानून pre mature stage पर ASI survey की अनुमति नहीं देता।
Chief Justice के अनुसार Radar System से भी investigation हो सकती है। Supreme Court में ASI की ओर से कहा गया है कि एक हफ्ते बाद खुदाई की जाएगी। जिसमें यह भवन नष्ट भी हो सकता है।