blogswheel

गुरुवार नियम : गुरुवार के दिन शैम्पू करना, पोछा लगाना, बाल कटवाना बन्द करें, कंगाल होने से बचें

गुरुवार नियम : गुरुवार के दिन शैम्पू करना, पोछा लगाना, बाल कटवाना बन्द करें, कंगाल होने से बचें

गुरुवार नियम : गुरुवार के दिन शैम्पू करना, पोछा लगाना, बाल कटवाना बन्द करें, कंगाल होने से बचें

गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति तथा भगवान विष्णु जी को समर्पित होता है। इस दिन पूजा – व्रत करने वालों के ऊपर भगवान विष्णु जी की विशेष कृपा होती है तथा कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि गुरुवार के दिन व्रत रखने से ज़िन्दगी की परेशानियाँ दूर हो जाती हैं।

यह सब तो ठीक है परन्तु कुछ ऐसे भी काम हैं, जिन्हें गुरुवार के दिन करना पूरी तरह वर्जित है। जैसे :- बाल धोने, कपड़े धोने, बाल कटवाने आदि कई काम गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए। इन कार्यों को करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमज़ोर रहती है तथा घर में गरीबी आ सकती है।

आज हम आपको बताएँगे कि गुरुवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए

केला न खाएँ: यदि आप गुरुवार का व्रत रखते हैं या फिर पूजा करते हैं तो इस दिन केले का सेवन बिलकुल न करें क्योंकि गुरुवार के दिन केले के पेड़ को पूजा जाता है।

बाल न धोएँ: गुरुवार के दिन शैंपू अथवा साबुन से बाल न धोएँ। विशेषतौर पर विवाहित स्त्रियों को इस दिन बाल नहीं धोने चाहिए और गुरुवार के दिन साबुन लगाकर नहीं नहाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर सुख – समृद्धि तथा सौभाग्य में कमी आती है।

बाल न कटवाएँ: गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। इसके अलावा इस दिन नाखून तथा पुरुषों को दाढ़ी भी न बनाएँ। ऐसा करने पर गुरु ग्रह का बुरा प्रभाव तो पड़ता ही है साथ ही आपको बहुत – सी दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ सकता है।

पोछा न लगाएँ: इस दिन घर की साफ़ – सफाई, पोछा आदि नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा घर के जाले नहीं हटाने चाहिए तथा कबाड़ का सामान भी नहीं बेचना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख – समृद्धि का नाश हो सकता है एवं आपके घर को गरीबी घेर सकती है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Exit mobile version