blogswheel

नौकरी, शादी, पैसों की समस्या सुलझाएँ, बस आज के दिन कर लें यह उपाय

पैसों की समस्या सुलझाएँ

सावन के महीने में जहाँ सोमवार को महत्व दिया जाता है, वहीं सावन में आने वाली शिवरात्रि की भी अपनी ही अहमियत है। यदि देखा जाए तो प्रति माह चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि आती है और इस बार यह मासिक शिवरात्रि सावन के महीने में आ रही है, जिस वजह से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है।

इस बार संयोगवश शिव जी के भक्तों को दो बार सावन शिवरात्रि मनाने का अवसर मिल जाएगा। इस तरह का संयोग कम ही बनता है, इससे पहले साल 2004 में सावन के महीने में में 2 शिवरात्रि मनाई गई थीं क्योंकि उस साल भी सावन एक महीने से अधिक चला था।

हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस बार पहली सावन शिवरात्रि 15 जुलाई यानी आज के दिन मनाई जाएगी तथा सावन की दूसरी शिवरात्रि 14 अगस्त यानी अगले महीने आने वाले सोमवार को मनाई जाएगी।

इस दिन आप भगवान शिव जी की विशेष कृपा के पात्र बन सकते हैं तथा इसके साथ ही बहुत – सी परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है। बस, इसके लिए आपको कुछ उपाए करने होंगे और इन उपायों की जानकारी हम आपको देंगे।

नौकरी के लिए उपाय

यदि किसी व्यक्ति की नौकरी नहीं लग रही है तो ऐसी परिस्थिति में उस व्यक्ति को शिवरात्रि के दिन से लेकर 41 दिन तक भगवान शिव जी के मन्दिर में जाकर गन्ने के रस द्वारा शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए तथा 108 बार ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय’ मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति को जल्द ही नौकरी मिल जाएगी।

विवाह के लिए उपायल

यदि किसी लड़की या लड़के के विवाह का संयोग नहीं बन पा रहा है या फिर शादी में किसी तरह की कोई अड़चन का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में लड़कियों तथा लड़कों को शिवरात्रि के दिन ‘गौरी शंकर रुद्राक्ष’ धारण करने की सलाह दी जाती है।

सन्तान प्राप्ति के लिए उपाय

सावन के महीने में आने वाली इस शिवरात्रि के दिन निसन्तान दम्पत्तियों को भगवान शिव जी की पूजा करनी चाहिए।

पूजा करने के बाद उन्हें गेहूँ के आटे से 11 शिवलिंग बनाने चाहिए तथा उसके बाद हरेक शिवलिंग का ‘शिव महिम्न स्त्रोत’ के द्वारा जलाभिषेक करना चाहिए। इस तरह 11 बार जलाभिषेक करें तथा जलाभिषेक बाद उस जल को प्रसाद रूप में ग्रहण कर लें। ऐसा करने से सन्तान सुख की प्राप्ति होगी।

इसके अलावा सन्तान प्राप्ति के लिए महिलाएँ ‘गर्भ गौरी रुद्राक्ष’ को भी धारण कर सकती हैं। इसे महिलाएँ शिवरात्रि या फिर अन्य किसी शुभ सोमवार के दिन भी धारण कर सकती हैं। ऐसा माना जाता है कि इसे धारण करने पर भगवान शिव जी की विशेष कृपा होती है।

धन लाभ के लिए

सावन के महीने में आने वाली इस शिवरात्रि के दिन यदि आप घी, शक्कर, दूध, दही आदि से भगवान शिव जी का अभिषेक करते हैं और उसके बाद इस जल की धारा को छोड़ते हैं तो ऐसा करने पर आपको अवश्य ही धन का लाभ होगा।

Exit mobile version