blogswheel

रोहित शर्मा के अर्धशतकीय तूफान ने उड़ाया महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के अर्धशतकीय तूफान ने उड़ाया महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के अर्धशतकीय तूफान ने उड़ाया महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के दमदार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिर एक बार गजब की बल्लेबाजी करके एक नया world record बना दिया है। भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच port of Spain में cricket test series खेली जा रही है।

इस मैच में रोहित शर्मा जोकि भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने एक बड़ा record बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने 80 तथा दूसरी पारी में 57 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने ने महेला जयवर्धने द्वारा बनाए गए world record को तोड़ दिया है।

आख़िरकार रोहित शर्मा ने कौन - सा world record बनाया?

वेस्टइंडीज के against दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जहाँ रोहित शर्मा ने 143 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फिर से अर्धशतक जड़ दिया।

इस बार रोहित ने 57 रन मात्र 44 गेंदों में बना दिए और ऐसा करते ही वह टेस्ट मैच में लगातार 30वीं बार दहाई का आंकड़ा पार करने यानी double digit score बनाने में सफल हो गए।

अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट की history में सबसे ज़्यादा बार continuously double digit scores बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेला जयावर्धने को पीछे छोड़कर यह record बनाया है।

दूसरा मैच रहेगा यादगार

भारत एवं वेस्टइंडीज के बीच port of Spain में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच काफ़ी exciting बन गया है। चौथे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है।

इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम द्वारा 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए गए हैं। 5वें दिन भारत को जीतने के लिए 8 विकेट लेने पड़ेंगे। अगर बात की जाए वेस्टइंडीज की तो उन्हें जीत के लिए 289 रन बनाने पड़ेंगे।

Exit mobile version