blogswheel

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हुई Flop, रणवीर – आलिया ने दर्शकों को किया निराश, बेहद कम मिली ओपनिंग

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हुई Flop, रणवीर - आलिया ने दर्शकों को किया निराश, बेहद कम मिली ओपनिंग

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ हुई Flop, रणवीर - आलिया ने दर्शकों को किया निराश, बेहद कम मिली ओपनिंग

यदि आजकल सिनेमा जगत की बात की जाए तो Hollywood फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’, ‘बार्बी’ ‘ओपेनहाइमर’ के box office पर जबरदस्त collection के बीच Bollywood के फिल्म मेकर करण जौहर की साल 2023 की most awaited फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ शुक्रवार को movie theaters में release हुई।

पहले दिन की कमाई

करण जौहर ने लगभग 7 साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से direction में Comeback किया है। इस फिल्म से उनकी काफ़ी उम्मीदें जुड़ी हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अब movie theaters में release हो गई है, जिसे देखने पहले दिन ठीक – ठाक संख्या में दर्शकों पहुँचे।

सूत्रों से पता चला है कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’’ फिल्म की पहले दिन की कमाई double digit में हुई यानी इस फिल्म ने opening day पर 11.10 करोड़ की कमाई की।

वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन की उम्मीद

160 करोड़ के budget में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपने opening day पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की। ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फिल्म weekend पर शानदार collection कर सकती है।

स्टार कास्ट एवं कहानी

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट तथा रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र तथा जया बच्चन ने भी काफ़ी important role play किया है।

यह फ़िल्म एक ऐसे couple की कहानी है, जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन इनको आपस में प्यार हो जाता है। शादी करने के लिए इन्हें ख़ूब पापड़ बेलने पड़ते हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक तेज़ तर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा का role play किया है तथा आलिया भट्ट एक बंगाली TV reporter रानी चटर्जी का role play किया है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Exit mobile version