blogswheel

सीमा हैदर को भारत भेजने के लिए पाकिस्तान ने की थी मदद

सीमा हैदर को भारत भेजने के लिए पाकिस्तान ने की थी मदद

सीमा हैदर को भारत भेजने के लिए पाकिस्तान ने की थी मदद

सचिन और सीमा हैदर यह दो नाम आजकल हर दूसरे व्यक्ति की जुबान तथा news channel पर छा रखे हैं। सीमा हैदर अगर किसी और देश से आई होती तो इतना बवाल न होता लेकिन पाकिस्तान से उसका आना लोगों में एक अलग ही रोमांच पैदा कर रहा है।

सचिन तथा सीमा हैदर के साथ यूपी ATS समेत central investigative agencies की investigation पूरी हो गई है। यूपी ATS ने 3 दिन तक सचिन एवं सीमा से उनकी online friendship से लेकर सीमा के भारत आने तक की information ली। इस दौरान कई चीज़ों का खुलासा हुआ है।

सीमा हैदर आख़िरकार पाकिस्तान से भारत आई कैसे? इसकी पूरी planning किस तरह से हुई, इस बात के ऊपर से भी पर्दा उठा दिया गया है। यदि यूपी पुलिस की बात मानी जाए तो अभी तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है, जिससे सिमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने की पुष्टि होती हो।

पुलिस को ऐसा लग रहा कि इनका मामला प्यार का ही है। यूपी पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किय है कि सीमा के पास अपने बच्चों समेत भारत आने में खर्च हुई राशि कहाँ से आई थी। इसकी पूरी information पुलिस ने share कर दी है।

तो यहाँ से मिले थे सीमा को पैसे

यूपी पुलिस की बात मानी जाए तो सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर है, जोकि साल 2019 में सऊदी अरब काम करने गया था। सीमा हैदर को खर्च करने के लिए लगभग 70 – 80 हज़ार रुपए हर महीने भेजता था।

जिसमें से वह मकान का किराया, बच्चों की स्कूल की फीस के बाद लगभग 20 से 25 हज़ार रुपए बचा लिया करती थी। करीब 1 लाख रुपए की 2 कमेटी (लोगों के समूह द्वारा पैसे जोड़े जाना) सीमा हैदर ने 20 महीने तक डाली गई थी।

Exit mobile version