blogswheel

मूसलाधार बारिश से गौरीकुंड में हुई लैंडस्लाइड में 3 दुकानें बहीं, 12 लोग लापता

मूसलाधार बारिश से गौरीकुंड में हुई लैंडस्लाइड में 3 दुकानें बहीं, 12 लोग लापता

मूसलाधार बारिश से गौरीकुंड में हुई लैंडस्लाइड में 3 दुकानें बहीं, 12 लोग लापता

उत्तराखण्ड में तो बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस पहाड़ी इलाके में बारिश के कारण हालात अब निरन्तर बेकाबू होते जा रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग नामक स्थान पर मूसलाधार बारिश से फिर से landslide हो गई।

इस landslide में लगभग 3 दुकानें बह गई हैं। सूत्रों से पता चला है कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोग लापता हो गए हैं। प्रशासन तथा पुलिस सहित relief teams मौके पर पहुँच गई हैं लेकिन अभी तक किसी की भी ख़बर नहीं मिल सकी है।

राहत कार्य में किसका मिला साथ?

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग district में गुरुवार की रात गौरीकुंड चौकी पुल के नज़दीक मूसलाधार बारिश के कारण landsliding हो गई। जिसके कारण लगभग 3 दुकानें बह गईं। रुद्रप्रयाग के SP डॉ. विशाखा के कहे अनुसार district administration की team, disaster management team, police team, SDRF, NDRF सहित अन्य teams मौके पर उपस्थित हैं। लापता लोगों की तलाश भी अभी जारी है।

दलीप सिंह रजवार जोकि disaster management officer हैं, इस मामले में उनका कहना है कि उन्हें Information मिली कि भारी बारिश तथा चट्टानें गिरने की वजह से लगभग 3 दुकानें बह गई हैं।

Immediate information मिलने से उसी क्षण से गुमशुदा लोगों की तलाशी के लिए अभियान शुरू हो गया है। ऐसा सुनने में आया है कि वहाँ पर करीब 10 से 12 लोग थे परन्तु अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

गंगोत्री हाईवे पर असर

हम आपको बता देना चाहते हैं कि गुरुवार को उत्तरकाशी में भी भारी landsliding हुई है। इस landsliding के बाद काफी मलबा गिरने से भटवाड़ी के पास Gangotri National Highway बन्द हो गया है। जिसकी वजह से गंगोत्री धाम जाने वाले भक्तों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Exit mobile version