blogswheel

Asset 2

Investigative Agencies को चकमा देकर गायब हो गई सीमा हैदर!!! 2 दिन से नहीं मिल रहा उसका कोई सुराग

Investigative Agencies को चकमा देकर गायब हो गई सीमा हैदर!!! 2 दिन से नहीं मिल रहा उसका कोई सुराग

सचिन मीणा तथा सीमा हैदर की प्रेम कहानी तो लगातार नए – नए मुकाम पर जाती हुई दिखाई दे रही है। एक जानकारी के अनुसार अब सीमा हैदर सचिन के घर से कहीं गायब हो गई है।

ऐसा माना जा रहा है कि पिछले 2 दिनों से सीमा सचिन के घर पर नहीं दिख रही है। वह media कर्मियों से दूरी बनाने के लिए कहीं चली गई है लेकिन कहाँ?

ऐसा सुनने में आया है कि कल से ही सचिन के घर के पास ही किसी दूसरे घर में सीमा हैदर को रखा गया है। अगर media reports की मानें तो पूछताछ के लिए फिर से उन दोनों को investigative agencies ने उठाया है।

यह ज़रूरी सवाल पूछने अभी बाकी :-

  • सीमा हैदर मामले में रबूपुरा में दर्ज FIR में जब्त किए गए 3 Aadhar card किसके हैं?

  • सभी कागजात की संख्या सहित Description थी परन्तु Aadhar card की क्यों नहीं?

  • यदि सचिन मीणा का कोई लेनादेना नहीं तो उसे अहमदगढ़ क्यों लेकर गए और सचिन मीणा के रिश्तेदार को क्यों पकड़ा?

  • बिना किसी identity card के सीमा हैदर स्वयं को checking के समय भारतीय बताने में कैसे कामयाब हो गई?

फर्जीवाड़े का network हरियाणा तथा यूपी के कई district तक फैला

सचिन मीणा तथा सीमा हैदर पर यह case रबूपुरा में file किया गया था और इसकी जाँच जेवर पुलिस द्वारा की जा रही है किन्तु Aadhar card फर्जीवाड़े के पूरे मामले से सम्बन्धित कार्रवाई दादरी पुलिस द्वारा की जा है।

इन आरोपियों का network UP के कई जिलों के अलावा हरियाणा में भी था। इन आरोपियों से बहुत से लोगों के fake aadhar card बरामद किए गए हैं। इन लोगों की जाँच की जानी भी बहुत ज़रूरी है। यह लोग भी किसी न किसी criminal activities में involve हो सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Updated With Us

You will be the first to be notified whenever we post blogs on enjoyable and informative topics.

Scroll to Top