blogswheel

सरकार ने लैपटॉप – टैबलेट के आयात पर लगाई रोक, जानें इस कदम के पीछे क्‍या है मकसद

सरकार ने लैपटॉप - टैबलेट के आयात पर लगाई रोक, जानें इस कदम के पीछे क्‍या है मकसद

सरकार ने लैपटॉप - टैबलेट के आयात पर लगाई रोक, जानें इस कदम के पीछे क्‍या है मकसद

भारत सरकार ने Laptop, tablet, all – in – one personal computer, ultra small form factor (USFF) computer और server के आयात पर रोक लगा दी है। आयात पर लगी यह रोक उसी पल से लागू हो गई है।

किसी product के आयात को अंकुश की Category में डालने का अर्थ होता है कि उनके आयात के लिए License या फिर सरकार से permission लेनी होगी।

Directorate General of Foreign Trade (DGFT) ने गुरुवार को जारी notification में कहा कि शोध एवं विकास, testing, मरम्मत और वापसी, बेंचमार्किंग और मूल्यांकन और उत्पाद विकास आदि के उद्देश्य से हर खेप में अब 20 वस्तुओं तक import license की छूट दी जाएगी।

इस कदम का असली कारण है, चीन जैसे देशों से आयात को घटाना। इस notification में कहा गया है कि, ‘‘लैपटॉप, टैबलेट, ऑल – इन – वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को उसी पल से ‘अंकुश’ की श्रेणी में डाला गया है।’’

अब तो ऐसा माना जा रहा है कि PM मोदी की सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से भारत में इन चीज़ों के निर्माण को बढ़ावा देना है। make in india program के तहत देश के व्‍यापारियों को भारत में electronic सामान बनाने के लिए encourage किया जाने लगा है।

कुछ समय के लिए बाजार होगा प्रभावित

भारत को दुनिया का New IT Hub भी कहा जाता है। ऐसे में यहाँ electronic चीज़ों की बहुत demand रहती है, जिन्हें चीन जैसे देशों के द्वारा पूरा किया जाता है।

सरकार द्वारा अचानक से इन electronic चीज़ों के आयात पर रोक लगाने के कारण हो सकता है कि कुछ समय के लिए बाजार पर इसका असर पड़े। इस बात की भी Possibility है कि demand और supply के बीच अन्तर होने की वजह से कुछ समय के लिए इनके prices में growth भी हो सकती है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह आपका अपना जोखिम होगा।

Exit mobile version